AB News

Indian Railways : ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर सफर करने पर अब देना होगा ज़ुर्माना, जानिए क्या है रेलवे के नए नियम

Indian Railways

अगर आप रेलवे में अब यात्रा करने वाले तो ध्यान दीजिये वेटिंग टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच में मत चढ़िये, नहीं तो आप को जुर्माना देना पड़ेगा। पश्चिम रेलवे ने पिछले महीने ही अपने सभी टिकट चेकिंग स्क्वाड को खत्म कर ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। दरअसल वर्षों पहले बने रेलवे यात्रा संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ट्रेनों में भेजा जा रहा है।

READ MORE – CONGRESS PROTEST WITH LANTERNS : बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया, रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दिया धरना

ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में सिर्फ वे ही यात्री सफर करेंगे जिनके पास कंफर्म टिकट होगी। अगर आप वेटिंग टिकट के साथ सफर किये तो पेनल्टी के साथ ही आगामी स्टेशन पर उतरना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि इन श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना करना पड़े।

Indian Railways

वही पिछले कुछ दिनों में यात्री सुविधाओं को लेकर 36 फीसदी शिकायतें देखने को मिल रही है। अब तक विशेष श्रेणी का वेटिंग काउंटर टिकट लेकर रेल यात्री सफर कर लेते हैं। साथ ही एक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर वेटिंग के सभी अन्य यात्री भी सफर कर लेते थे। इस कारण स्लीपर और एसी कोच में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे।

यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने 18 जून को चेकिंग स्क्वाड बंद कर टिकट चेकिंग से जुड़े स्टाफ को ट्रेनों में चेकिंग के लिए लगा दिया है। होना यह चाहिए था कि टिकट चेकिंग स्टाफ बिना कंफर्म टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को आगामी स्टेशन पर उतार दे। ताकि संबंधी कोच में सीट के अनुसार ही यात्री आराम से सफर कर सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

पेनल्टी के साथ जनरल कोच का सफर करने पर

READ MORE – CHHATTISGARH PATWARI STRIK : छत्तीसगढ़ में 32 सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सभी जिला मुख्यालयों में कर रहे धरना प्रदर्शन

Exit mobile version