Indian Railways
भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर/बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर स्थित सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब स्टेशन से ट्रेन रवाना होते ही एक कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसका अंदाजा आग की लपटों से लगाया जा सकता है।
आग लगने के पीछे का अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है। यह घटना बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर हुई है।
Indian Railways
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर कोटा डिविजन की ओर जा रही पीसीएमसी मालगाड़ी ट्रेन के इंजन में शनिवार की शाम करीब सात बजे बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई। इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए।
उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इंजन काफी जल चुका था। आग लगते ही ट्रेन के लोको पायलट ट्रेन से उतर गए।
रेल अधिकारी नवल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल आग बुझा ली गई है, आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। फिलहाल, एक बड़ा हादसा टल गया है। क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। जो कोटा डिवीजन जा रही थी।