रायपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने स्वास्थ्य सेवाओं में आने वाली परेशानियों पर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सर्विसेज [DHS] को पत्र लिखा है. पत्र में 7 सूत्रीय मांग की गई है. निजी अस्पताल के संचालन में आने वाली दिक्कतों के साथ चिकित्सा छात्रों के हित में सुझाव भी दिए है. अस्पतालों में आयुष्मान योजना को लेकर होने वाली परेशानियों को दूर करने की भी मांग रखी. बता दे कि यह पत्र इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने लिखा है.
पत्र में लिखा कि नए अस्पतालों को स्वास्थ्य योजना की इमैपनेल सूची में जोड़ा जाए, नर्सिंग होम एक्ट में पर्यावरण और अग्निमिशन संबंधी नियमों में संशोधन करने की भी मांग की. पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर सहित निजी अस्पताल के पंजीकरण के नियम में शिथिलता लाने की भी मांग की और PG की डिग्री के बाद ग्रामीण इलाकों में दो साल की अनुबंध सेवा को कम करने की भी मांग की.