spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

Indian Freedom Fighters Veer Narayan Singh : शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस, एक शख्श जिसने हिला दी थी अंग्रेजी सरकार की हुकूमत……

Indian Freedom Fighters Veer Narayan Singh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरव और स्वतंत्रता संग्राम के पहले सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में 8 से 10 दिसंबर तक बलौदा बाजार जिले के सोनाखान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में आयोजित कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Indian Freedom Fighters Veer Narayan Singh

शहीद वीर नारायण सिंह की संघर्ष की कहानी

अंग्रेज भारत देश को लूटने आए थे।उनका उद्देश्य भारतीयों में फूट डालो और राज करो की नीति था।1856-57 में भयंकर अकाल पड़ा, प्रजा को भूख से बचाने के लिये वीर नारायण सिंह ने अपने गोदामों में भरा अनाज जनता में बांट दिया और अधिक आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने एक व्यापारी से उसके गोदाम में रखा अनाज मांगा ताकि जनता की जरूरत पूरी हो सके। उसके मना करने पर वीर नारायण सिंह ने उस व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़कर अनाज गरीबों में बांट दिया।

इसके बाद उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था। शहीद वीर नारायण सिंह का जन्म वर्तमान बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के ग्राम सोनाखान में सन् 1795 में हुआ था। उनके पिता रामराय सोनाखान के तत्कालीन जमींदार थे। लेकिन उनका हृदय हमेशा किसानों और गरीबों के लिए धड़कता था। गौरतलब है कि उस समय अंग्रेजों की नजर सोनाखान की सोने पर थी। वे सोनाखान को हर हाल में खाली कराकर सोना को हासिल करना चाहते थे।

लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान के इस महत्व को जानते थे वे अपने मातृ भूमि को किसी भी स्थिति में खाली करना नहीं चाहते थे। परिणाम स्वरुप भीषण संग्राम पश्चात अंग्रेजों ने सोनाखान को खाली कराने के लिए पूरे सोनाखान में आग लगा दिए। सोनाखान के विद्रोह का आरोप लगाकर अंग्रेजी हुकूमत ने 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के एक भीड़ भरे चौराहे पर फांसी दी गईं । जिसे आज जय स्तम्भ चौक रायपुर के नाम से जाना जाता है।

Indian Freedom Fighters Veer Narayan Singh

6 दिनों तक वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटकाए रखा

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का पराक्रम ऐसा कि जीते जी न तो उन्होंने ब्रिटिश गुलामी को स्वीकार किया और न ही सोनाखान पर अंग्रेजी हुकूमत कायम होने दी। 1857 में अंग्रेज हुक्मरानों ने उन्हें षड्यंत्र पूर्वक गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, दो दिसंबर को वीर नारायण सिंह को फिर से अंग्रजों ने पकड़ लिया।

वीर नारायण सिंह को अंग्रेज पकड़कर रायपुर लाए और राजद्रोह का आरोप लगाकर कोर्ट में पेश किया। जज ने 10 दिसंबर को फांसी देने का फैसला सुनाया। अंग्रेज उनसे इतना डरे हुए थे कि उन्हें 6 दिनों तक फांसी पर लटकाए रखने के बाद बाद में उनके पार्थिव शरीर को तोप से उड़ा दिया गया।

read more – SM Krishna Passes Away : कर्नाटक के पूर्व CM एसएम कृष्णा का हार्ट अटैक से निधन, 92 वर्ष की उम्र में अपने आवास पर ली अंतिम सांस

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.