Indian Army Program
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना ने 5 और 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया है। इसके लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने साइंस कॉलेज मैदान का मुआयना कर चर्चा की। बता दें कि यह प्रदेश में होने वाला अनोखा आयोजन है जिससे आम जनता को सेना को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इसे दिखाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनााश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, कर्नल सुमित शर्मा, कर्नल मुत्तालिक , कर्नल राजेंद्र सिंह तथा कर्नल अनुपम श्रीमाली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Indian Army Program
इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन होगा जिसमे की टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स एवं एयर डिफेन्स गन्स शामिल होंगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे जिसमे कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जम्प एवं स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जायेगा।
5 अक्टूबर की संध्या को सेना के बैंड्स द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे जबलपुर एवम वाराणसी से आये मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी।
read more – Kawardha case : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोहारीडीह की घटना का निष्पक्ष न्यायिक जांच करने की मांग की