spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

INDIA won Champions Trophy Final : लक्ष्य- 252 रन, भारत ने 254 बनाए, कीवी टीम को चार विकेट से हराया, 12 साल बाद फिर ट्रॉफी पर क्बजा आक्रामक शुरुआत, 9 ओवर में 60 रन बनाए

INDIA win Champions Trophy Final

दुबई। यूएई में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 का खिताबी मुकाबला भारत ने जीत लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड के 252 के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। भारत ने फाइनल को चौके की मदद से जीता। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 12 साल बाद टॉफी पर कब्जा किया है

यह एक ऐसा मुकाबला था जो वाकई फाइनल कहलाने का हकदार था। दोनों टीमों के बीच बाज़ी पलटती रही, लेकिन अंत में भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

2017 में आखिरी पड़ाव पर लड़खड़ाने के बाद, उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और चैंपियनशिप जीत ली है। हालांकि निराश, न्यूज़ीलैंड को अपने दृढ़ अभियान पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने आखिर तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की विशेषता, अटूट दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।

INDIA won Champions Trophy Final

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।

गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।

INDIA won Champions Trophy Final

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड क टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की और लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। हालांकिच डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी से जैसे-तैसे कीवी टीम 250 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.