spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

India Win T20 WC 2024 : 17 साल बाद भारत बना विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया, दुनियाभर में जश्न का महौल

India Win T20 WC 2024

भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद फिर एक बार जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा खिताब जीत लिया। भारत को एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।

अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई है। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे हैं। टीम के जीतने पर पूरे विश्व में जश्न मनाया जा रहा है।

India Win T20 WC 2024

भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 2013 के बाद से भारत ने अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती है। दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी रोने लगे।

India Win T20 WC 2024

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के गले लगकर रोने लगे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने हार्दिक पांडया को भी जादू की झप्पी दी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित शर्मा ने टी-20 फाॅर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। T20 विश्व कप में के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली मिली शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने टी 20 मैच संन्यास का ऐलान किया था,

उसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टी20 इंटरनेशनल में यह उनका आखिरी मैच था।टीम इंडिया की जीत को लेकर देशभर में क्रिकेट प्रशंसक सड़कों पर निकले। टीम इंडिया की जीत को लेकर मनाए जा रहे जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वायरल वीडियोज में लोग पटाखे चला रहे हैं तो कहीं सड़कों पर तिरंगा लेकर जश्न मना रहे हैं। साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, जहां बॉलीवुड सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई देते नहीं थक रहे। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से लेकर अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स हैं, जो इस खास मोमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं और टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.