spot_img
Saturday, May 3, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

India to host Olympic Games 2036: India ने पेश की ओलंपिक 2036 की दावेदारी, IOC को लिखा लेटर

India to host Olympic Games 2036

नई दिल्ली। भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इसके तहत इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (IOC) को लेटर लिखा है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने लाल किले पर 15 अगस्त के मोके पर ओलंपिक 2036 की मेजबानी की इच्छा जाहिर कर चुके है।

ओलंपिक 2036 में भारत की दावेदारी

जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक गेम्स 2024 की मेजबानी इस बार फ्रांस ने की थी। जिसमें कई देशों के बेहतरीन एथलीटों ने भाग लिया। वही भारत ने इस गेम में कुल  29 पदक जीते। जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल रहे। बता दें कि अगले ओलंपिक 2028 की मेजबानी लॉस एंजिल्स करेगा, जबकि 2032 की मेजबानी आस्ट्रेलिया करेगी। वही ओलंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी करने के लिए भारत ने दावेदारी पेश की है। इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने 2036 ओलंपिक खेलो की मेजबानी के लिए  (IOC) को लेटर लिखा है।

बता दें कि अगर (IOC) भारत को मेजबानी करने का अधिकार देता है तो यह पहली बार होगा की भारत में इस महाकुंभ खेल का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अपने भाषण में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.