spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में...

Latest Posts

India Squad For WI Test Series : वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान…! शुभमन गिल कप्तान…जडेजा उपकप्तान…यहां देखें

नई दिल्ली, 25 सितंबर। India Squad For WI Test Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई अहम बदलाव हुए हैं और शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य बातें

  • शुभमन गिल होंगे टेस्ट टीम के कप्तान
  • रवींद्र जडेजा को बनाया गया है उपकप्तान, ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में
  • ध्रुव जुरेल मुख्य विकेटकीपर, एन जगदीशन बैकअप के तौर पर
  • करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन टीम से बाहर
  • अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश रेड्डी की वापसी

टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:

  • पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर 2025, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

भारत की 15 सदस्यीय टीम

भूमिका खिलाड़ी
कप्तान शुभमन गिल
उपकप्तान रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन
स्पिनर कुलदीप यादव
स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

क्या बदला इस बार?

ऋषभ पंत अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, उनके फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हैं। चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर ने उम्मीद जताई कि वह नवंबर की दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करुण नायर और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को इस बार मौका नहीं मिला। लंबे समय बाद देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। युवा नीतीश रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह टीम अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण है। शुभमन गिल को दी गई कप्तानी टीम में उनके मजबूत स्थान और नेतृत्व क्षमता का संकेत देती है।

नजरें अब सीरीज पर

भारत घरेलू परिस्थितियों में वेस्टइंडीज को हराने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि युवा खिलाड़ियों से भरी यह टीम नए नेतृत्व में किस तरह प्रदर्शन करती है, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.