AB News

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के प्रग्याल इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर कई चौकियां खाली कर दीं। इन चौकियों से पाकिस्तानी झंडे भी हटा लिए गए हैं।

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब पाकिस्तान की सेना लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन कर रही है। बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया।

इस बीच, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया है। पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) प्रमुख आलोक जोशी को इसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक संपन्न हो चुकी है। यह CCS की दूसरी बैठक थी, पहली बैठक पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को हुई थी।

CCS बैठक के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स, आर्थिक मामलों की कमेटी और केंद्रीय कैबिनेट की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सेना को “फ्री हैंड” देने का संदेश भी दिया है, जिससे आने वाले समय में कार्रवाई और तेज हो सकती है।

READ MORE – VVAN FORCE OF THE FOREST : तमन्ना भाटिया की रहस्यमयी एंट्री से ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में बढ़ा सस्पेंस, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहली बार आएंगी नजर

Exit mobile version