India Pakistan Border : पंजाब में घुसपैठ की बड़ी साजिश फेल, BSF और पुलिस ने ज़ब्त किया विस्फोटक और हथियारों का जखीरा

India Pakistan Border : पंजाब में घुसपैठ की बड़ी साजिश फेल, BSF और पुलिस ने ज़ब्त किया विस्फोटक और हथियारों का जखीरा

India Pakistan Border

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। अमृतसर के चकबाला गांव के पास, BSF और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन के पीछे स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया रही।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुष्टि की है कि कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित खतरनाक वस्तुएं बरामद की गई हैं:

  • 972 ग्राम RDX – बेहद खतरनाक विस्फोटक
  • दो हैंड ग्रेनेड – बड़े पैमाने पर तबाही के लिए
  • दो डेटोनेटर – धमाके को अंजाम देने के लिए
  • एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर – रिमोट से विस्फोट करने के लिए
  • कमांड मैकेनिज़्म और आठ बैटरियां – विस्फोट तंत्र को सक्रिय करने हेतु
  • एक ब्लैक बॉक्स – संदिग्ध कम्युनिकेशन डिवाइस
  • दो .30 बोर की पिस्तौल, चार मैगज़ीन, और 30 जिंदा कारतूस – फायरिंग के लिए पूरी तैयारी

India Pakistan Border

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक्सप्लोसिव सब्स्टेंसेस एक्ट, आर्म्स एक्ट, और एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के गांवों में सघन तलाशी अभियान जारी है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह बरामदगी न सिर्फ एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में मददगार रही, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का खतरा अब भी बना हुआ है।

read more – CG NEWS : सुशासन तिहार में उठी अनोखी मांग, अकेलेपन से तंग युवक ने मांगी दुल्हन, कहा- विधवा, तलाकशुदा या अनाथ ही दिला दो!

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स