India-Myanmar Border
मणिपुर। भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल जिले में एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप न्यू समताल गांव, खेंगजॉय तहसील में 14 मई को लॉन्च किया गया। सेना की ईस्टर्न कमांड ने जानकारी दी है कि असम राइफल्स की एक यूनिट ने स्पीयर कॉर्प्स के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें जवानों ने इलाके की घेराबंदी की। तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने संयम और रणनीति के साथ जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया। इस दौरान सेना को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
सेना ने इस ऑपरेशन को ‘कैलिब्रेटेड’ यानी योजनाबद्ध और सटीक बताया है। अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका उग्रवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है और ऐसी संभावना है कि अभी भी कुछ उग्रवादी वहां छिपे हो सकते हैं। इसी कारण सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सबसे राहत की बात यह है कि इस ऑपरेशन में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। मणिपुर में जारी अशांति के बीच यह सेना की एक अहम रणनीतिक सफलता मानी जा रही है।