spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

India China Border Dispute : पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत के बीच खत्म हुआ तनाव, अलग-अलग दिनों में पेट्रोलिंग कर एक-दूसरे को देंगे सूचना

India China Border Dispute

भारत और चीन के बीच 4 दिन पहले हुए समझौते के बाद शुक्रवार को दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने अपनी गाड़ियां, गोला-बारूद वापस पीछे खींच लिया है। वापसी की इस प्रक्रिया में सैनिकों ने कुछ अस्थायी स्ट्रक्चर जैसे टेंट और शेड हटा दिए हैं।

read more – JMM Candidates List : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की चौथी सूची, चंपाई के खिलाफ गणेश महली को मिला टिकट

वहीं जब दोनों सेना पहले वाले पॉइंट पर वापस आ जाएगी, तो उसके बाद पेट्रोलिंग शुरू किया जायेगा। गौरतलब है की सीमा पर गश्ती से जुड़े समझौते के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस में हुई बैठक भी सुर्खियों में रही। खास बात ये थी कि दोनों शीर्ष नेता पांच साल के बाद द्विपक्षीय वार्ता कर रहे थे।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्ती को लेकर बीते दिनों एक अहम समझौता हुआ। विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने सीमा पर तनाव घटाने की दिशा में इसे बड़ी पहल बताया।

India China Border Dispute

चीन और भारत के बीच क्यों किया गया समझौता

मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर 2024 को दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करने के लिए चीन और भारत राजी हुए हैं। यानी अब चीन की आर्मी उन इलाकों से हटेगी, जहां उसने अतिक्रमण किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने बताया था कि भारत-चीन के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग के साथ 2020 के बाद उठे मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ है।

इस पर दोनों देश कदम उठाएंगे। बता दें कि अप्रैल 2020 में एक सैन्य अभ्यास के बाद चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में लगभग 6 इलाकों में अतिक्रमण किया था, लेकिन दो साल बाद चीन की पीएलए 4 स्थानों से पीछे हट गई थी। दौलत बेग ओल्डी और डेमचोक के फ्रिक्शन पॉइंट्स पर गश्त को लेकर सहमति नहीं बनी थी और भारतीय सेना को कई इलाकों में रोका जा रहा था। समझौते के मुताबिक सेनाओं के पीछे हटने के बाद दोनों देशों की सेनाएं लद्दाख के देपसांग और डेमचोक इलाकों में पेट्रोलिंग कर सकेंगी। यह पेट्रोलिंग 10 दिन बाद शुरू हो सकती है। इसके लिए 2 शर्तें तय की गई हैं…

  • पहली- दोनों देशों की सेनाएं इन इलाकों में अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग करेंगी।
  • दूसरी- दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे को पहले से इसकी सूचना देनी होगी।

read more – Justice Sanjiv Khanna : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर के बाद भारत के 51वें चीफ जस्टिस होंगे संजीव खन्ना, 11 नवंबर को ग्रहण करेंगे शपथ

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.