spot_img
Wednesday, August 13, 2025

Ex CM बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण अपडेट…! हाइकोर्ट में चुनौती…ED ने मांगा समय…अब अगली सुनवाई इस दिन

रायपुर, 12 अगस्त। Ex CM : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य...

Latest Posts

IND vs ENG : व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं विराट, जडेजा-राहुल की टीम में वापसी संभावना

IND vs ENG

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए आज (8 फरवरी) भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। मगर उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी और एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर यह है की विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेलने के बाद अब अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं।

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्टार बैटर राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। मगर इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। यह चोटिल स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को लेकर है।

IND vs ENG

दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। वहीं, पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।

दोनों खिलाड़ी विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। मगर अब ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि दोनों स्टार प्लेयर्स की तीसरे मैच में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे हैं।

IND vs ENG

माना जा रहा है कि वे इस समय विदेश में हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उनसे जुड़े सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में जबकि चौथा मैच 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा।

कुछ दिन पहले कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल में भी एक लाइव स्ट्रीम में कहा था कि भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज दूसरी बार पिता बनने वाला है। कोहली अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं, और इसलिए वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.