IND vs AUS
मेलबर्न। मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। इस काली पट्टी से साफ था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी शोक में है।
read more – Manmohan Singh Passes Away: पूर्व PM मनमोहन सिंह का दिल्ली एम्स में निधन, कई नेताओं ने जताया शोक
दरअसल 26 दिसंबर को देर रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पूर्व पीएम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। यही कारण है कि भारतीय टीम ने भी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर शोक प्रकट किया है।
IND vs AUS
बता दें कि क्रिकेट में ब्लैक बैंड के साथ तभी किसी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जब कोई बड़ा क्रिकेटर या फिर देश का कोई बड़े व्यक्तित्व के प्रति शोक जाहिर करना होता है। काली बांध कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं खेल जगत से अन्य कई पूर्व खिलाडियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 311 रनों से आगे का खेल शुरु किया। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक और मेलबर्न का 5वां शतक जड़ा। बता दें कि इस मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे नजर आ रही है।