AB News

CG में बढ़ी गोलीबारी और चाकुबाजी की घटनाएं, कांग्रेस ने BJP सरकार पर लगाए आरोप

CG - sushil aanand shukla

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा राज के दो महिने में ही छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है, (CG News) भाजपा राज में अपराधी बेलगाम हो गये, प्रदेश में आम आदमी का जीवन सुरक्षित नहीं है, दुर्ग में 16 वर्ष की एक मासूम बच्ची के गले में ब्लेड मार कर हत्या की कोशिश किया गया, दो महिने में राजधानी में सरेआम गोलीबारी की दो घटनायें हो गयी.

इसे भी पढ़े – महतारी वंदन योजना : महिलाओं को मिलेगा दोबारा मौका, अगले चरण में फिर भरवाया जाएगा फॉर्म

गृहमंत्री के गृह क्षेत्र कवर्धा में सरेआम हत्या हो गयी, ऐसी ही घटना पर सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाले भाजपाई इस घटना पर मौन हो गये है, राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के सभी शहरो में लगातार हत्या, लूट, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी है, राजधानी में सरे आम चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गयी, (CG News) एक दूसरी घटना में राजधानी में ही अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर युवक की हत्या कर दिया, जोरा में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी, कांकेर के पखांजूर में भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, प्रदेश के हर शहर में चाकूबाजी, लूट की वारदाते आम हो गयी है, सरकार बदलते ही ऐसा लगने लगा है जैसे कानून का राज समाप्त हो गया है.

इसे भी पढ़े -छत्तीसगढ़ में 30 डिग्री तक पहुंचा तापमान, अब नही होगी ठंड की वापसी

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बेहद ही दुर्भाग्यजनक है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने अभी दो महिना नहीं हुये है प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है अपराधी बेलगाम हो चुके है सरेआम लोगो की हत्याएं की जा रही है गोलियां चल रही है, (CG News) प्रदेश में एक बार फिर वहीं आतंक का दौर वापस आ गया है जो 2018 के पहले था गोलियां मार कर लोगो को लूटा जाता था अपराधी पकड़े नहीं जाते थे एक बार फिर से गोलिया चलायी गयी है अपराधी बैखोफ हो कर घूम रहे है यह भारतीय जनता पार्टी की जंगलराज है जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से वापस आ गया है.

इसे भी पढ़े -छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी किसानों की आय! 1100 करोड़ के प्रस्ताव पर बनी सहमति

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार नागरिकों को जीवन जीने का सुरक्षित वातावरण बनाये रखने में नाकामयाब साबित हो रही है, (CG News) दो महिने में ही भाजपा की सरकार बेचारी और दिग्भ्रमित दिखने लगी है जिसके कारण अपराधी और अराजकतत्व फिर सर उठाने लगे है, राज्य में नक्सल गतिविधियां बढ़ गई है, अपराधी सरेआम गोलियां चला रहे है यह स्थिति राज्य के नागरिको के लिये चिंता पूर्ण है.

Exit mobile version