AB News

CG News: नाबालिग छात्र से दुष्कर्म के बाद हुई गर्भवती छात्रा ने दिया मृत नवजात को जन्म, शव को खुले में फेंका

In Korea, a pregnant student after the rape of a minor student gave birth to a dead newborn

कोरिया. छात्रावास में नवजात को जन्म देने के बाद फेकने का मामला सामने आया है, कोरिया जिले में छात्रा ने मृत नवजात को जन्म दिया और शव को खुले फेंक दिया, मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की प्री मेच्योर डिलवरी हुई है, छात्रावास के बाहर शव मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है, इसके बाद अंबिकापुर में पोस्टमार्टम कराया है, कन्या छात्रावास में रह रही छात्रा के बच्चे के जन्म देने से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप है.

इसे भी देखे – राजधानी में चोरो के हौसले बुलंद, 1 टन माल उड़ा ले गए चोर, घटना CCTV कैमरे में कैद

कोरिया के शासकीय कन्या छात्रावास में निवास करने वाली नाबालिग छात्रा, दुष्कर्म से गर्भवती हो गई थी, छात्रावास में ही उसने समय पूर्व मृत नवजात को जन्म दिया था, बाद में उसके शव को फेंक दिया था, गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आया, नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

CG News: नाबालिक छात्र से दुष्कर्म के बाद हुई गर्भवती छात्रा ने दिया मृत नवजात को जन्म, शव को खुले में फेंका

इसे भी देखे – करोड़ो खर्च के बावजूद छत्तीसगढ़ में घटी तेंदुए की संख्या! NTCA ने जारी की रिपोर्ट, पहले 852 थे 5 साल बाद 722 हो गए

बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा के साथ संबंध बनाने बाला भी नाबालिग है, बयान के आधार पर कोरिया जिले के ही एक थाने में संबंधित नाबालिग के विरुद्ध दुष्कर्म व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है, घटना 29 फरवरी 2024 की बताई जा रही है.

इसे भी देखे – शादी के 2 दिन बाद मातम में बदली परिवार की खुशियां, युवक ने लगाई फांसी, जानिए पूरी खबर

मामले में एसडीओपी कविता ठाकुर ने कहा कि दोनों नाबालिग हैं, कम उम्र के कारण छात्रा समझ नहीं पाई और प्रसव हो गया, पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि नवजात कितने माह का है, अभी तक किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जांच के बाद छात्रावास प्रबंधन पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई संभावित है.

Exit mobile version