Impact of union Budget 2024
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया । इस दौरान सोने और चांदी पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद सोना- चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली रही है। सबसे ज्यादा सोने में गिरावट इंदौर में देखी गई जहां सोना 2050 और चांदी 3150 रुपए सस्ती हो गई।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सोने-चांदी की कीमत में गिरावट लाने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दी गई। इस ऐलान के बाद MCX और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखी गई।
Impact of union Budget 2024
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद सोना- चांदी का रेट –
चांदी के दामों की बात करें तो इसमें 4603 रुपये की गिरावट देखी जा रही है और यह 84600 रुपये पर ट्रेंड करते दिखी। इससे पहले सोना 72718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 89203 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम गिरे है। हालांकि इसी के चलते 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना करीब 600 रुपये टूटकर 72609 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गिरा है
केंद्रीय बजट पेश के बाद सोना- चांदी में तो गिरावट आई ही है साथ में अनाज के दामों में भी गिरावट आई है। सबसे ज्यादा दाल के दामों में भी गिरावट आई है जैसे मूंग दाल ,उड़द दाल,उड़द मोगर ,मूंग मोगर में 100 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि काबुली चने में मांग का सपोर्ट मिलने से भाव में 100 रुपए की तेजी हुई है