IMD Weather Update
रायपुर। सावन आते ही छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. तो वही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24-48 घंटो के दौरान रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गयी है।
इसी के साथ मौसम की बात करें तो आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वही लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जल भराव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तथा उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश भी हो सकती है।
IMD Weather Update
हालांकि रविवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी। विभाग ने सूरजपुर व बलरामपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट व 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
तो वही मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए पूर्वानुमान जाहिर किया है। इसमें कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार और झारखंड में भी भरी भारिश की संभावना जाती गयी है। वही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भरी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही बिहार के लिए अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं। यहां पर भारी बारिश और गरज-चमक के लिए चेतावनी जारी की गई है। बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने तथा अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया।
IMD Weather Update
रेड अलर्ट का मतलब है ‘कदम उठाएं’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है ‘सतर्क रहें’, ‘येलो अलर्ट’ का मतलब ‘निगरानी बनाए रखें और जानकारी हासिल करते रहें’ और ‘ग्रीन अलर्ट’ का मतलब है ‘कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं।’ राज्य सरकार ने लोगों से मौसम से संबंधित जानकारी पर नजर बनाए रखने को कहा है।
वहीं, मध्य प्रदेश में भी स्थानीय मौसम केंद्र ने भोपाल, दमोह, आगर-मालवा, डिंडोरी, इंदौर, खरगोन, मैहर, पांढुर्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
read more – Baloda bazar crime news : बलौदाबाजार जिले में 14 गायों की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार…