AB News

IMD Weather Alert : मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Weather Alert

रायपुर। आषाढ़ की विदाई और सावन के आगमन पर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश होने से स्थिति यह हो गयी है कि बस्तर संभाग में नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। सुकमा और बीजापुर में नदी-नालों के उफान पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से दोरनापाल व कोंटा के बीच एर्राबोर नाले के उफान में आने से बस्तर का संपर्क तेलंगाना व आंध्रप्रदेश से टूट गया है।

वही मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज तो रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD Weather Alert

पिछले दो दिन से हो रहे लगातार बारिश से बस्तर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुकमा और बीजापुर में बाढ़ के कारण यात्री फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया है।

इसी बीच अगले 24 घंटे के लिए 10 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सुकमा और बीजापुर रेड अलर्ट हैं। वहीं, प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि दक्षिण व मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

read more – RAJOURI TERRORIST ATTACK : जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सेना की चौकी पर बड़ा आतंकी हमले में एक जवान घायल, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

Exit mobile version