spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Varanasi Dashashvamedha Ghat : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर युवक से नाम पूछकर की गई मारपीट, सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर उठे सवाल

Varanasi Dashashvamedha Ghat वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का...

Latest Posts

IMD Weather Alert In 14 Districts : मौसम विभाग ने 14 जिलों में घने कोहरे का जारी किया अलर्ट, यूपी-बिहार तापमान गिरने से जीरो रही विजिबिलिटी

IMD Weather Alert In 14 Districts

नई दिल्ली। देश भीषण ठंड की चपेट में है। दिसंबर की महीना शुरू होने से पहले ही देश में भीषण ठण्ड पड़ने लगी है। दिन का तापमान गिरने लगा है। जिससे पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाने के आसार है। वहीं राज्य के 14 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर में कई जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

read more – Maharashtra New CM : महाराष्‍ट्र के नए मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस

पटना में घने कोहरे की वजह से इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया। तो वहीं राजधानी में तेजी से वायु प्रदूषण फैल रहा है। दिल्ली-NCR में भी तापमान गिरने से कंपकंपी महसूस होने लगी है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। गुरुवार को भी कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हुई। इस बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में देखने को मिला। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने उत्तर भारत के सभी राज्यों में तापमान गिराया और ठिठुरन का अहसास कराया।

मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाएगा। अगले 5 दिन यानि 4 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान में अच्छी सर्दी पड़ने लगी है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा भयंकर चक्रवात

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे फेंगल चक्रवात के अगले एक-दो दिन में गहराने की आशंका के चलते भारतीय नौसेना इससे निपटने को तैयार है। तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के आने से होने वाले असर को भांपते हुए भारतीय नौसेना मुख्यालय के साथ पूर्वी कमांड और तमिलनाडु एवं पुडुचेरी नौसेना इलाके ने एक व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।

read more – Maharashtra New CM : महाराष्‍ट्र के नए मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.