spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ नान घोटाले में बड़ी राहत…! IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को कोर्ट से जमानत…लेकिन टुटेजा को...

रायपुर, 17 अक्टूबर। Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और...

Latest Posts

Illegal Country Liquor : तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि में जहरीली शराब सेवन से 29 लोगो की मौत, 60 लोगों का इलाज जारी, CM स्टालिन ने दिया CBCID जांच के आदेश

Illegal Country Liquor

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध देशी जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। जबकि, 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

READ MORE – SAUDI ARABIA HEATWAVE : सऊदी अरब के मक्का में गर्मी से 645 हज यात्रियों की मौत, इनमे 68 भारतीय शामिल, मक्का में अधिकतम तापमान 52°C पहुंचा

तो वही पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49वर्षीय) को गिरफ्तार किया है, जो की अवैध शराब विक्रेता है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है। जिसमे मेथनॉल मिला हुआ है।

तो वही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना की विवेचना के लिए सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। खबरों के मुताबिक सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अन्य नौ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं।

Illegal Country Liquor

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसे रोकने में विफल रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों द्वारा जानकारी साझा करने पर “ऐसे अपराधों” में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से कुचल दिया जाएगा।”

सूत्रों के मुताबिक 18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम के लोगों ने पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी। इनमें ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले थे। रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी। पुलिस के अनुसार मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।

READ MORE – CGPSC MAINS EXAM 2024 : CGPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 24 से 27 जून तक होगी परीक्षा, 5 जिलों में बनाए गए केंद्र

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.