IED Blast in Bijapur
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर के गंगालूर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 20 अप्रैल की है।
पटेलपारा मुतवेंडी निवासी 20 वर्षीय गड़िया वनोपज के संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान युवक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र के ग्राम कचिलवार (नैमेड) का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था।
READ MORE – JNU VICE CHANCELLOR : ‘जेएनयू में बनी ‘मुफ्तखोरों’ की समस्या, गेस्ट आते हैं बिना अनुमति- कुलपति पंडित