ICC Women’s ODI World Cup 2025 : हरमन-जेमिमा की चमक और कोच मजूमदार की सोच…! भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

ICC Women's ODI World Cup 2025
नई दिल्ली/स्पोर्ट्स डेस्क, 31 अक्टूबर। ICC Women’s ODI World Cup 2025 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। भारत का फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
इस जीत की सबसे बड़ी खासियत रही जेमिमा रोड्रिग्ज़ की नाबाद 127 रनों की पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर का 89 रनों का शानदार योगदान। दोनों बल्लेबाजों ने भारत को वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा करवाया।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम की सफलता का श्रेय कोच अमोल मजूमदार को दिया। उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में हम सभी को कोच मजूमदार पर पूरा भरोसा है। उनकी हर बात टीम के भले के लिए होती है।