Ibrahim Ali Khan
मुंबई। लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बने इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के रिश्ते को लेकर अब खुद इब्राहिम ने पहली बार बयान दिया है। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम ने साफ किया कि पलक तिवारी उनकी सिर्फ “अच्छी दोस्त” हैं।
इब्राहिम ने कहा,“वो (पलक) मेरी अच्छी दोस्त हैं। हां, वो बहुत प्यारी हैं। बस इतना ही।”
इब्राहिम और पलक को 2022 से ही साथ में पार्टीज़ और हैंगआउट करते देखा गया है, जिसके चलते इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।
Ibrahim Ali Khan
एक बार तो पलक ने पैपराजी से चेहरा छुपाने की भी कोशिश की थी, जिससे अफवाहें और तेज़ हो गई थीं। इससे पहले पलक तिवारी भी कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि इब्राहिम सिर्फ उनके दोस्त हैं।
बचपन का क्रश भी किया शेयर
इसी इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया कि उनका पहला क्रश दीपिका पादुकोण थीं। उन्होंने कहा कि जब वो सात-आठ साल के थे, उनके पिता सैफ अली खान ‘लव आज कल’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें दीपिका को देखकर पहली बार किसी पर क्रश आया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं, हालांकि फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसी उम्मीद की जा रही थी।
read more – IPL 2025 : दिल्ली-राजस्थान के बीच आज महामुकाबला, जीत के साथ टॉप पर पहुंच सकती है DC…..