AB News

IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का तबादला…! 5 अधिकारियों की नई पदस्थापना…यहां देखें List

IAS Transfer: IAS officers transferred in Chhattisgarh...! New posting of 5 officers... see list here

IAS Transfer

रायपुर, 29 जुलाई। IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों का तबादला किया है। इन बदलावों के तहत विभिन्न जिलों में जिला पंचायतों और प्रशासनिक पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। यह आदेश अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

नम्रता जैन (IAS 2019) – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा से स्थानांतरित होकर रायपुर की अपर कलेक्टर नियुक्त की गई हैं।

हेमंत रमेश नंदनवार (IAS 2020) – जिला पंचायत बीजापुर के सीईओ से स्थानांतरित होकर महासमुंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं।

मुकुंद ठाकुर (IAS 2020) – वर्तमान में कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव के रूप में पदस्थ थे, अब उन्हें सुकमा जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है।

नम्रता चौबे (IAS 2022) – सरायपाली (महासमुंद) की एसडीएम थीं, अब उन्हें बीजापुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

प्रखर चंद्राकर (IAS 2022) – सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, अब गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ के रूप में पदस्थ किए गए हैं।

Exit mobile version