नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज रविवार को अंतिम दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 100 दिन तक नए उमंग, नए उत्साह, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करना है. हमें हर वर्ग, हर समाज और हर पंथ का विश्वास करना है. पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अधिवेशन में अपनी बात रखी थी.
तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं, जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो, उन्होंने अपना मिशन जारी रखा, उन्होंने कहा, ‘ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं, मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं, मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं, मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है, हमारा वादा है विकसित भारत का, इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है, हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है.
अमित शाह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल की उपलब्धि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, कांग्रेस, राहुल गांधी, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, I.N.D.I. अलायंस और 2024 लोकसभा चुनाव पर बात की, शाह ने कांग्रेस पर कहा- इन लोगों ने अपनी सरकार रहते जमीन से आसमान और समंदर तक घोटाले किए, शाह ने I.N.D.I. अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्षी दलों का ये गठजोड़ सिर्फ 7 पारिवारिक पार्टियों का गठबंधन है, उसे सिर्फ अपने परिवार की चिंता है.

शाह ने कहा- मोदी जी ने देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, जातिवाद, वंशवाद आदि से मुक्ति दिलाई है, मोदी जी ने ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की स्थापना की, मोदी जी धीरे-धीरे ब्रिटिश शासन से जुड़े राष्ट्रीय प्रतीकों को हटाकर हमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त कर रहे हैं, यह आजादी के तुरंत बाद किया जाना चाहिए था, फिर भी कांग्रेस ने कभी इसकी जहमत नहीं उठाई.
अधिवेशन में UPA सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र जारी किया गया, इसके अलावा राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर प्रस्ताव पेश किया, बता दे कि अधिवेशन का समापन आज शाम को PM मोदी के भाषण के साथ होग.