AB News

Hunter dies due to electrocution: कोरबा में जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाया गया करंट का जाल, शिकारी की मौत; साथी मौके से भागे

Hunter dies due to electrocution

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली सुअर के लिए बिछाए गए तार की  चपेट में आने से एक शिकारी मौत हो गई। शिकारी को करंट से चिपका हुआ देख डर गए और बाकी लोग वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकरी के मुताबिक, कोरबा जिला के वन विभाग से महज 20 किलोमीटर दूर गोढ़ी जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था। इसकी चपेट में आने से बुंदेली निवासी शिकारी रामकुमार कंवर की मौत हो गई, जबकि बाकी शिकारी मौके से भाग गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश फैल गया है।

DELHI CRIME NEWS: बंदूक दिखाकर नाबालिग से चटवाए जूते, यौन शोषण  किया, 4 आरोपी गिरफ्तार

Hunter dies due to electrocution

करंट की चपेट में आने से शिकारी की मौत

गोढ़ी जंगल में सुबह 9 बजे कुछ कुछ ग्रामीण जंगल में पुटु निकालने गए थे, तभी उनकी नजर बिजली के तार पर पड़ी। पास जाकर उन्होंने देखा कि नीचे एक लाश पड़ी हुई थी, जिसे देखकर सभी तुरंत वहां से भाग गए। इसके बाद  उन्होंने गांव के  सरपंच को घटना की सूचना दी। वही सरपंच ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस थाने में दी।

घटनास्थल से करंट प्रवाहित तार, मोबाइल और डंडे बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से करंट प्रवाहित तार, मोबाइल और डंडे बरामद किए। बताया जा रहा हैं कि मृतक रामकुमार कंवर शादीशुदा था। उसकी पत्नी और 3 बेटियां हैं। वह इंडस्ट्रियल एरिया के दाना फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और जांच में जुट गई हैं

 

Exit mobile version