रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले सैकड़ों लोगो ने भाजपा में प्रवेश किया है, सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यलय में आयोजित प्रवेश कार्यक्रम में बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, जेसीसीजे के अखिलेश पांडे, मंतू राम पवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए, सीएम विष्णुदेव साय ने पार्टी गमछा पहनाकर इन्हें सदस्यता दिलाई, कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री साय ने कहा बहुत से कार्यकर्ता आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी प्रवेश किए हैं, बिलासपुर जिला पंचायत समेत दो से तीन अन्य जिला पंचायत के सदस्य बीजेपी प्रवेश किए है, मंतू राम पवार जो पूर्व विधायक रहे हैं बीजेपी प्रवेश किए, उनके साथ और भी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रवेश किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कांग्रेस अपने नेताओं के बीच का विश्वास खोती जा रही है, कांग्रेस गठबंधन और ठग बंधन जैसे काम कर रही है, कई क्षेत्रीय संगठन के साथ लड़ने की बात कर रही है, कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां समाप्त कर दी है, बीजेपी में सभी वर्गों का विश्वास है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं का भाजपा में प्रवेश को लेकर कहा कांग्रेस आज डूबती हुई जहाज है, कांग्रेस के नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं, कांग्रेस धीरे-धीरे करके जनता से दूर जा चुकी है, कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जो भी राष्ट्रीय हित में छत्तीसगढ़ के हित में भाजपा में आना चाहते हैं उनका स्वागत है.