
Saiyaara Singer: बॉलीवुड में जब भी नई कहानियाँ और नए चेहरे दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं, तो वह फिल्म इतिहास का हिस्सा बन जाती है। कुछ ऐसा ही जादू मोहित सूरी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सैयारा’ ने बिखेरा है। Saiyaara ने 8 दिन में ही बॉक्स ऑफिस में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म से डेब्यू करने वाले स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म 21 करोड़ की ओपनिंग के साथ सबसे बड़ी डेब्यू ओपनर बनी थी। वहीं, अब ये गाना Spotify के ग्लोबल वायरल 50 चार्ट में नंबर 1 पर पहुंचने वाला पहला भारतीय गाना बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को किस सिंगर ने अपनी आवाज दी है।
Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 8 दिनों में छाप डाले इतने करोड़,पढ़े
Saiyaara Singer: बता दें कि इस गाने को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है और उनके पुराने दोस्त अरसलान निजामी के साथ इस म्यूजिक को कंपोज किया है। कश्मीर के रहने वाले फहीम अब्दुल्ला म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे। वो कश्मीर में बहुत फेमस थे मगर मुंबई में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी। लेकिन फिल्म ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है।

Saiyaara Singer: अरसलान निजामी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बार में बात करते हुए बताया कि वो नौकरी छोड़कर फहीम अब्दुल्ला के साथ मुंबई आए थे। दोनों के पास 14 दिनों के खर्च के लिए पैसे थे और 13वें दिन वो तनिष्क बागची से मिले। उस समय तनिष्क बागची ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को बना रहे थे। फहीम ने सैयारा का टाइटल ट्रैक गाया और वो स्टार बन गए हैं। बता दें कि फहीम अब्दुल्ला एक सिंगर होने के साथ लिरिसिस्ट, शायर, फिल्ममेकर, स्पीकर, इवेंज मैनेजर भी हैं। ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक से पहले वो ‘इश्क’, ‘झेलम’, ‘गल्लां’, ‘ए याद’, ‘जुदाई’, ‘तेरा होना’, ‘आंखें’ जैसे कई गाने गा चुके हैं।
https://www.instagram.com/reel/DKlut0Yv_Fr/?utm_source=ig_web_copy_link