
Dhadak 2 review : सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, लेकिन उम्मीदों के मुकाबले इसकी ओपनिंग बेहद कमजोर रही। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को यंग ऑडियंस के बीच हल्का रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्मों से हो रहा है।
Dhadak 2 review : फिल्म की कहानी जहां प्यार और इमोशन के इर्द-गिर्द घूमती है, वहीं सिद्धांत और तृप्ति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को कुछ दर्शकों ने सराहा भी है। लेकिन शुरुआती दो दिनों में फिल्म महज 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है, जो ओपनिंग के लिहाज़ से काफी निराशाजनक है। ट्रेड पंडितों की मानें तो सैयारा की तगड़ी पकड़ और सन ऑफ सरदार 2 के जबरदस्त प्रमोशन ने धड़क 2 को काफी पीछे कर दिया है।

Dhadak 2 review : फिल्म में युवाओं को आकर्षित करने के लिए लव स्टोरी, भावनात्मक ट्विस्ट और म्यूजिक को खास तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों की भीड़ खींचने में असफल रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं — जहां एक तरफ एक्टिंग की तारीफ हो रही है, वहीं स्क्रिप्ट को कमजोर बताया जा रहा है।
अब मेकर्स को रविवार और अगले हफ्ते की छुट्टियों से काफी उम्मीदें हैं। अगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ स्ट्रॉन्ग रहा, तो धड़क 2 आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। वरना यह फिल्म भी उन प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती है जो स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देते हैं।
सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 ने छीनी लाइमलाइट
Dhadak 2 review : धड़क 2 की सबसे बड़ी चुनौती रही इसका टकराव — सुपरहिट चल रही सैयारा और बड़ी स्टारकास्ट वाली सन ऑफ सरदार 2 से। जहां सैयारा अपने स्ट्रॉन्ग कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी से थियेटरों में मजबूती से टिकी हुई है, वहीं धड़क 2 का ग्राफ रिलीज के दिन से ही ढलता दिखा।

लव स्टोरी में दम, लेकिन स्क्रिप्ट में कमी
Dhadak 2 review : फिल्म की कहानी एक भावनात्मक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें युवाओं के इमोशंस और रिश्तों की उलझनों को दिखाया गया है। सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर जान जरूर डाली है, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले और प्रेडिक्टेबल प्लॉटलाइन के कारण फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई। सोशल मीडिया पर जहां कुछ दर्शकों ने फिल्म को ‘प्योर रोमांटिक एंटरटेनर’ बताया, वहीं कई लोगों ने इसे ‘पुराने फॉर्मूले की रीमेक’ कहा।

मेकर्स को है रविवार और छुट्टियों से उम्मीद
Dhadak 2 review : बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत के बाद अब धड़क 2 के निर्माताओं को रविवार और अगले हफ्ते की छुट्टियों से खास उम्मीदें हैं। यदि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर पॉजिटिव चर्चा बनी रही, तो यह फिल्म धीरे-धीरे गति पकड़ सकती है। हालांकि, शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए यह कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि फिल्म की राह आसान नहीं है।