
CM Yogi Adityanath Rakhi Gift to Sisters: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की बहनों को विशेष तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 8 अगस्त सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं राज्य परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा सभी AC और Non-AC बसों, यूपी रोडवेज और उससे अनुबंधित बस सेवाओं में लागू होगी।
बस यात्रा रहेगी पूरी तरह फ्री
CM Yogi Adityanath Rakhi Gift to Sisters: सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर बैठक के दौरान रक्षाबंधन को देखते हुए यह निर्णय लिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान महिलाओं को कोई शुल्क न लिया जाए और उन्हें हर हाल में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिले।

त्योहारों को लेकर सुरक्षा के भी निर्देश
CM Yogi Adityanath Rakhi Gift to Sisters: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने रक्षाबंधन, सावन और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी के आदेश भी दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। साथ ही, सीएम योगी ने त्योहारों के समय खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए भी सक्रिय जांच टीमें बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि आम जनता की सेहत से खिलवाड़ न हो।


