
Blast In Mobile Due To Lightning: पाकुड़ (झारखंड): झारखंड के पाकुड़ जिले से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक खेत की ओर जा रहे थे और उनमें से एक मोबाइल पर बात कर रहा था।
Blast In Mobile Due To Lightning: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया। घटना में चंदन कुमार मड़ैया नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक निर्मल मड़ैया गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को तत्काल लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
