AB News

Hrithik Roshan Massively Slammed For Promoting Pan Masala Brand: ऋतिक रोशन  के पान मसाला ऐड पर भड़के फैंस, बोले- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी

Hrithik Roshan Massively Slammed For Promoting Pan Masala Brand

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर विवादों में आ गए हैं। इस विज्ञापन में वे पान मसाला के कार्डमम सीड्स और सिल्वर पर्ल्स का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। विज्ञापन में उनकी भागीदारी के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि, इससे पहले कई बड़े बॉलीवुड सितारे, जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, और टाइगर श्रॉफ, भी इसी तरह की ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं। हैं।

ऐड को देखकर भड़के फैंस

ऋतिक रोशन बॉलीवुड में  अपनी हैंडसम लुक्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसे  में पान मसाला का ऐड उनके सकारात्मक छवि को खराब कर रहा है। इस ऐड के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा की, “सोशल मीडिया पर कितनी भी आलोचना हो जाए, ये लोग ऐसा काम करते रहेंगे। इन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।”

 

Amitabh Bachchan’s stake in Swiggy: बच्चन फैमिली ऑफिस ने SWIGGY में हिस्सेदारी खरीदी; ZOMATO को देगी टक्कर

Hrithik Roshan Massively Slammed For Promoting Pan Masala Brand

 

वहीं दूसरे एक फैंस ने कहा, “ऋतिक की इतनी क्लीन इमेज थी और अब वह इस तरह के विज्ञापन करके उसे बिगाड़ रहे हैं।”

विज्ञापन से छवि खराब

पान मसाला और तंबाकू के ऐड के लिए इससे पहले भी कई सितारे आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं। अब एस लिस्ट में ऋतिक रोशन का भी नाम जुड़ चुका हैं। अधिकतर लोग बॉलिवुड हिरो को अपना रोल मॉडल मानसे हैं ऐसे में इस तरह का विज्ञापन उनकी छवि को खराब करता हैं।

Hrithik Roshan Massively Slammed For Promoting Pan Masala Brand

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में ‘वॉर 2’ शामिल है, जिसमें उनके साथ जूनियर एन.टी.आर और कियारा आडवानी भी नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

Exit mobile version