HOUSTON CHEMICAL PLANT : अमेरिका के ह्यूस्टन में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 3 घायल

HOUSTON CHEMICAL PLANT : अमेरिका के ह्यूस्टन में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 3 घायल

HOUSTON CHEMICAL PLANT

ह्यूस्टन। अमेरिकी के ह्यूस्टन के पास एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। जिसमे तीन ठेकेदार आग की चपेट में आने से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किंडर मॉर्गन के अधिकारियों ने कहा कि गलेना पार्क में इसकी पेट्रोलियम फैसिलिटी में एक रेल रैक के पास योजनाबद्ध रखरखाव कार्य के दौरान आग लग गई। हालांकि, आग को तुरंत बुझा दिया गया।

read more – BETUL ROAD ACCIDENT : छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे जवानों की बस बैतूल में पलटी, 21 सुरक्षाकर्मी घायल, अन्य 8 की हालत गंभीर

जिसमे आग की चपेट में आने से 3 ठेकेदार घायल हो गए है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि अचानक आग लगने की घटना अक्सर तब होती है जब कोई ज्वलनशील रसायन हवा में मिल जाता है और गर्मी के स्रोत से टकराता है।

Breaking News इंटरनेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स