AB News

Horrific Road Accident : पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा…! खाई में गिरी बोलेरो, 8 की मौत, 5 गंभीर

Horrific Road Accident: Horrific road accident in Pithoragarh...! Bolero falls into ditch, 8 dead, 5 serious

Horrific Road Accident

पिथौरागढ़/उत्तराखंड, 16 जुलाई। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मुवानी कस्बे से बोक्टा जा रही एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे का विवरण

बोलेरो में कुल 13 लोग सवार थे। दुर्घटना सोनी पुल के पास भंडारी गांव के समीप हुई। मृतकों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों की शुरुआती जांच में सामने आया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, ITBP और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। खाई में फंसे घायलों को स्ट्रेचर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। कुछ गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।घायलों को नजदीकी अस्पताल में आपातकालीन उपचार दिया जा रहा है। SP रेखा यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शोक संदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया:
“पिथौरागढ़ की मुवानी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को नि:शुल्क, त्वरित उपचार देने के निर्देश दिए हैं।”

यह हादसा एक बार फिर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़कों की चुनौतीपूर्ण स्थिति और सावधानी बरतने की आवश्यकता की याद दिलाता है। प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है और घायलों की हर संभव सहायता की जा रही है।

Exit mobile version