AB News

Holi Special Train : खुशखबरी! खुशखबरी! खुशखबरी! होली में दस दिनों तक 75 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Holi Special Train

होली त्यौहार में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब पांच लाख अतिरिक्त बर्थों की व्यवस्था की है। 75 जोड़ी रेलगाड़ियों के 354 फेरे उत्तर रेलवे ने अधिसूचित किए हैं। इनमें 243 फेरे पूर्व दिशा की ओर जबकि 111 फेरे अन्य दिशाओं में जाने वाली रेलगाड़ियां होली को देखते हुए चलाई जा रही हैं। इनमें 282 फेरे आरक्षित रेलगाड़ियां हैं और 72 फेरे अनारक्षित रेलगाड़ियां लगाएंगी। नियमित रेलगाड़ियों के 39 ट्रेन में 842 कोच बढ़ाए गए हैं।

READ MORE – CG BREAKING : मैत्री बाग में ‘जया’, रायपुर जंगल सफारी में ‘रक्षा’ की गूंजेगी दहाड़

स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए कई कदम उठाने के साथ-साथ ही यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने होली में यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

Holi Special Train

होली त्योहार के दौरान ट्रेनों की पूछताछ प्रणाली और घोषणा प्रणाली की निगरानी की जा रही है। सभी स्पेशल ट्रेनों की स्थिति का ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। लगातार विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। इसके साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया गया है कि व्यस्त समय के दौरान सभी बुकिंग और पूछताछ काउंटरों पर कर्मचारी तैनात रहें।

यात्रियों की सुविधा के लिए जहां भी आवश्यक होगा वहां आरक्षण के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। दलालों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

READ MORE – JHARKHAND ACCIDENT : झारखंड मे बारातियों से भरी बस-ट्रक की जोरदार टक्कर से पांच की मौत, दर्जनों घायल

Exit mobile version