HMPV Virus Cases in India
रायपुर। चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस HMPV के भारत में अब तक छह केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण मिला। यह बच्चा राजस्थान का है और इलाज के लिए अहमदाबाद पहुंचा है।
वहीं इससे पहले, सोमवार सुबह कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यह वायरस मिला था। दोनों बच्चों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी। पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। इसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। अभी इनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि अब चीन से एक और नई बीमारी HMPV वायरस का प्रकोप फैलने लगा है। इस वायरस के मामले यूएस और मलेशिया के बाद अब भारत में भी सामने आ चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भी अलर्ट पर है। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और इस वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई।
HMPV Virus Cases in India
HMPV Virus के Symptoms
HMPV के आम लक्षणों में खांसी, नाक बहना या बंद होना, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं। कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, न्यूमोनिया, या अस्थमा जैसी बीमारियों को और भी खराब कर सकता है।
ध्यान रखें:
- सर्दी, खांसी, बुखार होने पर टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छूएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवाइयों का सेवन न करें।