AB News

HIT AND RUN CASE : वॉक पर निकले डॉक्टर दंपति और बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, हिट एंड रन के मामले में तेलीबांधा थाना अब भी मौन

HIT AND RUN CASE

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हिट एंड रन के मामले में तेलीबांधा थाना की खामोशी पर कई सवाल उठ रहे है। तेलीबांधा थाना एरिया के श्याम नगर में वाक पर निकले एक डाक्टर दंपती और उनके बेटे को एक तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। वही बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद आरोपी कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्याम नगर निवासी डा. अनीश मेमन और उनकी पत्नी शबाना मेमन अपने 14 वर्षीय बेटे हसनेन मेमन के साथ बुधवार की रात साढ़े 11 बजे खाना खाने के बाद वाक पर निकले थे।

RAED MORE – WHATSAPP PROXY FEATURE : WHATSAPP के PROXY फीचर के इस्तेमाल से बिना इंटरनेट के कर सकते है चैटिंग, जानिए पूरा प्रोसेस

HIT AND RUN CASE

तीनों सड़क किनारे टहल रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से एक वर्ना कार पहुंची और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। कार में तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा उसने दो जगह और टक्कर मारी।सब आरोपी घटनास्थल से कार छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया सीसीटीवी से मिले फुटेज के अनुसार कार का नं. सीजी 04 एमएफ 2588 जो की श्रीमती संजू सेन के नाम से रजिस्टर्ड है। क्लू मिलने के बाद भी तेलीबांधा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। तीनों पीड़ितों को रामकृष्ण अस्पताल में दाखिल किया गया जहां महिला की हालत गंभीर है। यह मामला हिट एंड रन का है। पुलिस ने अभी तक इस मामले क्या कार्रवाई की है उसका भी खुलासा नहीं हो पाया है।

RAED MORE – CG BREAKING: मध्यप्रदेश के CM डॉ मोहन यादव पहुंचे रायपुर, कहा – ऐसे लगा जैसे अपने घर में ही हूँ

Exit mobile version