AB News

Hit And Run : बाइक सवार 2 लोगों को कुचल दिया…दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

Hit And Run: Two people crushed by a bike rider...painful death...people with weak heart should not watch the video

Hit And Run

श्रावस्ती, 03 अगस्त। Hit And Run Case : इकौना-भिनगा मार्ग पर भोजपुर पुल के पास शनिवार सुबह दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया।

हादसे में 38 वर्षीय दिनेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश चंद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें पहले इकौना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की है।

दोनों युवक बाइक से गोंडा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मृतक दिनेश सोनी, पटना खरगौरा, भिनगा कोतवाली क्षेत्र का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच में जुट गई है। फरार वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है।

Exit mobile version