Hina Khan wrote an emotional post
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के अंतिम स्टेज से गुजर रही हैं। इस कठिन समय के दौरान, उन्होंने अपनी आंखों की पलक को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है।
उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है। हिना खान अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं।
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ये रिशता कहलाता में लीड रोल के अलावा कई वेब सीरीज और एलबम सांग में काम कर चुकी है। वे इन दिनों कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रही है। कैंसर जैसी भयंकर बिमारी से जंग लड़ते हुए हिना खान अक्सर सोशल मीडिया में मोटीवेशन और पॉजीटीव कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है। इस बार उन्होंने अपनी आंखों की पलको को लेकर दो फोटो और एक मैसेज शेयर किया है।
Hina Khan wrote an emotional post
हिना ने पोस्ट किया शेयर
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि-“ “ये पलकें जो मेरी आंखों का हिस्सा थीं और उन्हें खूबसूरत बनाती थीं… अब केवल एक आईलैश बची है, जो बाकी पलकों से ज्यादा मजबूत साबित हुई है। मैं अपनी कीमोथेरेपी के अंतिम चरण में हूं, और यह आखिरी पलक मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम इस कठिन समय को भी पार कर लेंगे।”
उन्होंने लिखा है कि ‘मैने एक दशक से भी ज्यादा नकली पलकों के यूज नही किया था, अब शायद करना पड़ेगा। मेरी शूटिंग के लिए। कोई ना सब ठीक हो जाएगा।‘
Hina Khan wrote an emotional post
सेलिब्रिटी और फैंस ने मांगाी दुआ
ऐसे में अब एक्ट्रेस हिना खान के लिए उनके फैंस ने दुआ मांग रहे हैं ताकि वे जल्दी से ठीक हो जाए हैं। वहीं एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम की पोस्ट पर, मौनी रॉय, राखी सावंत, जूही परमार समेत कई अन्य सेलिब्रिटी ने कमेंट किया है और उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।
बता दें कि, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार काम भी कर रही हैं। कैंसर के कारण उनके बाल झड़ने लगे थे, जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपने बाल काट लिए और अब विग पहनकर काम कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने गोवा में अपना जन्मदिन भी मनाया, जिसमें उनकी मां और बॉयफ्रेंड भी शामिल हुए।