spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Raipur Breaking : युक्तियुक्तकरण पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Raipur Breaking रायपुर में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है।...

Latest Posts

Hina Khan wrote an emotional post: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की आंखों में बची सिर्फ एक पलक, इमोशलन पोस्ट कर लिखा- ‘सब ठीक हो जाएगा’।‘  

Hina Khan wrote an emotional post

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के अंतिम स्टेज से गुजर रही हैं। इस कठिन समय के दौरान, उन्होंने अपनी आंखों की पलक को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है।

उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही एक दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है। हिना खान अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं।

 टीवी एक्ट्रेस ने फोटो किया शेयर

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ये रिशता कहलाता में लीड रोल के अलावा कई वेब सीरीज और एलबम सांग में काम कर चुकी है। वे इन दिनों कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रही है। कैंसर जैसी भयंकर बिमारी से जंग लड़ते हुए  हिना खान अक्सर सोशल मीडिया में मोटीवेशन और पॉजीटीव कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है। इस बार उन्होंने अपनी आंखों की पलको को लेकर दो फोटो और एक मैसेज शेयर किया है।

Hina Khan wrote an emotional post

हिना ने पोस्ट किया शेयर

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि-“  “ये पलकें जो मेरी आंखों का हिस्सा थीं और उन्हें खूबसूरत बनाती थीं… अब केवल एक आईलैश बची है, जो बाकी पलकों से ज्यादा मजबूत साबित हुई है। मैं अपनी कीमोथेरेपी के अंतिम चरण में हूं, और यह आखिरी पलक मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम इस कठिन समय को भी पार कर लेंगे।”

Ratan Tata passes away: रतन टाटा के शोक में डुबा साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के सितारे, जुनियर NTR-विजय से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स ने जताया दुख  

उन्होंने लिखा है कि ‘मैने एक दशक से भी ज्यादा नकली पलकों के यूज नही किया था, अब शायद करना पड़ेगा। मेरी शूटिंग के लिए। कोई ना सब ठीक हो जाएगा।‘

Hina Khan wrote an emotional post

सेलिब्रिटी और फैंस ने मांगाी दुआ

ऐसे में अब एक्ट्रेस हिना खान के लिए उनके फैंस ने दुआ मांग रहे हैं ताकि वे जल्दी से ठीक हो जाए हैं। वहीं एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम की पोस्ट पर, मौनी रॉय, राखी सावंत, जूही परमार समेत कई अन्य सेलिब्रिटी ने कमेंट किया है और उनके  ठीक होने की कामना कर रहे है।

बता दें कि, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार काम भी कर रही हैं। कैंसर के कारण उनके बाल झड़ने लगे थे, जिसके चलते उन्होंने खुद ही अपने बाल काट लिए और अब विग पहनकर काम कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने गोवा में अपना जन्मदिन भी मनाया, जिसमें उनकी मां और बॉयफ्रेंड भी शामिल हुए।

हिना खान के लिए दर्द सह पाना हुआ मुश्किल | Hina Khan Breast Cancer | Hina Khan Health Update | Hina Khan Latest News | Bollywood Latest News In Hindi Newstrack Samachar |

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.