Himachal Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu resigns
रायपुर. हिमाचल में चल रही सियासत से अब तक हर कोई परिचित हो गया है, हिमाचल में कांग्रेस का सरकार पर संकट आ पड़ा है, ऐसे में वहां की स्थिति के हिसाब से ये कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस सरकरा कभी भी गिर सकती है, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस्तीफें की पेशकश कर दी है, हाईकमान का निर्णय लेना बाकि है, इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज किया है.

साय ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नैया है, नैया में छेद हो गया है, पानी भर रहा है, लोग अपनी सुरक्षा तो देखेंगे ही, वही इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज का बयान सामने आय़ा है, बैज ने कहा कि राज्यसभा में हिमाचल के नतीजे आए वह आश्चर्यजनक है, बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री अपनी सरकार बनाने किसी भी हद तक जा सकते हैं, केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि देश में हर जगह ये डराने धमकाने का काम कर रहे, ये आगे भी ऐसा करेंगे.
बता दे कि हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान कराए गए, इस दौरान सत्ताधारी कांग्रेस के कम से कम छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, इसके बाद फैसला पर्ची से हुआ, इसमें भाजपा के हर्ष महाजन जीत गए, इसके बाद से हिमाचल में सरकार डगमगाते नजर आ रही है, पहले 6 विधायकों ने इस्तीफा दिया उसके बाद सुक्खू सरकार ने मंत्री ने इस्तीफा दे दिया, फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस्तीफें की पेशकश कर दी.