spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

High-Profile Pubs : चर्चित पूर्व क्रिकेटर पर लगे गंभीर आरोप…! महिला को ड्रग देकर किया दुष्कर्म…पूछताछ जारी गिरफ्तारी नहीं

लंदन, 13 सितंबर। High-Profile Pubs : क्रिकेट की दुनिया को एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इंग्लैंड के लंदन स्थित हाई-प्रोफाइल पब ‘द बाउंड्री’ में एक पूर्व क्रिकेटर पर दो महिलाओं को ड्रग स्पाइकिंग (नशीला पदार्थ पिलाने) और उनमें से एक का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। घटना के बाद से क्रिकेट समुदाय और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर प्रशासनिक चुप्पी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, घटना 22 मई 2025 की है। जहां, ‘द बाउंड्री’ नामक पब, ब्रेंडन मैकुलम, जोस बटलर, इयोन मॉर्गन और सैम बिलिंग्स जैसे इंग्लिश क्रिकेट के दिग्गजों की साझेदारी में है। आरोप है कि उसी रात दो महिलाओं के पेय पदार्थों में बिना उनकी जानकारी के नशीला पदार्थ मिला दिया गया। इसके बाद एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न की घटना घटी।

आरोपी से पूछताछ

लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। एक 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से पूछताछ की गई है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।

क्या होता है ड्रग स्पाइकिंग?

ड्रग स्पाइकिंग का मतलब है कि किसी व्यक्ति के खाने या पीने की चीज़ में बिना उसकी जानकारी के कोई नशीला या मानसिक प्रभाव डालने वाला पदार्थ मिला देना। इसका मकसद अक्सर व्यक्ति को बेहोश करना, मानसिक नियंत्रण हासिल करना या उसके साथ यौन उत्पीड़न जैसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देना होता है। यह कृत्य कानूनन गंभीर अपराध है और कई देशों में इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान है।

ECB की चुप्पी पर उठे सवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ECB (England and Wales Cricket Board) को इस मामले की जानकारी पहले से थी, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया। यह चुप्पी संस्थागत जवाबदेही पर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि हाल के वर्षों में इंग्लिश क्रिकेट में यौन दुराचार के कई मामले सामने आ चुके हैं।

पहले भी बदनाम रहा है क्रिकेट का गलियारा

हाल के वर्षों में एक पूर्व काउंटी कोच और एक प्रोफेशनल कोच पर भी इसी तरह के यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं, जिनके बाद उन्हें खेल से निलंबित किया गया था। यह नया मामला इंग्लैंड क्रिकेट के लिए एक और शर्मनाक अध्याय बनता जा रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों और समाज में रोष

सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस और समाज के विभिन्न वर्गों में इस घटना को लेकर गंभीर नाराजगी देखी जा रही है। फैंस ने ECB से जवाबदेही तय करने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला संगठनों ने भी खिलाड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए सख्त नीति लागू करने की मांग की है। यह घटना सिर्फ क्रिकेट जगत की नैतिक गिरावट नहीं, बल्कि एक सामाजिक चिंता है। जहां दुनिया के सबसे चर्चित खेलों में से एक के भीतर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहां जरूरी है कि संस्थाएं खुलकर सामने आएं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.