AB News

High Profile Gambling : हाई प्रोफाइल जुआ पर शिकंजा…! महापौर पूजा विधानी के जेठ सहित शहर के प्रतिष्ठित धन्ना सेठ जुआ खेलते धरे गए…यहां देखें List

High Profile Gambling: Crackdown on high profile gambling...! Mayor Pooja Vidhani's brother-in-law and other prominent wealthy people of the city were caught gambling...see the list here

High Profile Gambling

बिलासपुर, 19 अगस्त। High Profile Gambling : न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने रसूखदार जुआरियों के जुआ के फड़ में छापा मारकर 9 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है। ये जुआरी प्लास्टिक के कॉइन के टोकन से जुआ खेल रहे थे। जुआरियों में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी का जेठ विजय विधानी, होटल कारोबारी हरवंश लाल समेत अन्य रसूखदार शामिल हैं।

सरकंडा टीआई निलेश पांडे को सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि कोनी रोड़ लोधीपारा में कुछ रसूखदार जुआरी रुपए पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती और प्लास्टिक के कॉइन से जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना से एसएसपी रजनेश सिंह को अवगत करवाया गया। उन्होंने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को छापा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके पास से 41 हजार 500 रुपये नगद, प्लास्टिक का एक पेटी कॉइन, ताश पत्ती और 11 मोबाइल जब्त किए।

पुलिस के रेड के बाद रसूखदार जुआरियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन कार्रवाई हुई। सभी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान कई रसूखदारों और जुआरियों के परिचितों की भीड़ सरकंडा थाना में जुट गई। पुलिस पर कार्यवाही रोकने के लिए दबाव बनाने की कोशिश भी की गई।

गिरफ्तार आरोपी

सुशील अग्रवाल: महावीर बाड़ा के मालिक, उम्र 60 साल
विजय विधानी: महापौर पूजा विधानी के पति अशोक विधानी के बड़े भाई, उम्र 64 साल
हरवंश लाल: होटल कारोबारी, उम्र 79 साल
पारुल राय: पीडब्ल्यूडी ठेकेदार, उम्र 48 साल
रमेश कुमार अग्रवाल: उम्र 70 साल
चन्द्रशेखर अग्रवाल: उम्र 64 साल
बिहारी ताम्रकार: उम्र 66 साल
तेजेस्वर वर्मा: उम्र 40 साल
सुनील अग्रवाल: उम्र 60 साल

 

Exit mobile version