AB News

High Level Meeting Will Be Held At CM House : सीएम हाउस में प्रदेश के मुखिया साय की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक

High Level Meeting Will Be Held At CM House

रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में आज सुबह 11:00 हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में पुलिस विभाग के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर बने हालात और विपक्ष के हमले के बाद यह माना जा रहा है कि सरकार ने पुलिस विभाग के काम को दुरुस्त करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है।

इस हाई लेवल मीटिंग में गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में रहेंगे। बता दें की नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और मिल रही सफलता के साथ ही पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में समीक्षा की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में यह साफ किया था कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सीएम साय ने कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन इस कांफ्रेंस के बाद कवर्धा के लोहारीडीह और फिर सूरजपुर में बड़ी घटनाएं हुईं।

read more – Gurmeet Ram Rahim : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस

Exit mobile version