Helicopter crash in pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के बावधन में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। तीनों की मौत हो गई। यह आज सुबह घटना करीब 6:45 बजे को हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना बावधन में KK कंस्ट्रक्शन हिल के पास हुई।
हेलिकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
RAIPUR CRIME NEWS: JIO मार्ट में युवक ने मिर्ची पाउडर डालकर किया चाकू से हमला, CCTV फुटेज आया सामने
Helicopter crash in pune
40 दिनों के भीतर दूसरी घटना
बता दें कि, यह पुणे में दूसरी घटना है इससे पहले 24 अगस्त को पुणे में एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। यह हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद की ओर उड़ान भर रहा था।