HEAVY RAIN WARNING IN 10 DISTRICTS
रायपुर। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में तापमान पारा बढ़ने से लोग भारी गर्मी और उमस से अत्यंत परेशान है। इससे बेचैनी बढ़ गई है। इस बीच सात अप्रैल से अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। ऐसे में मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 9 अप्रैल को भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
HEAVY RAIN WARNING IN 10 DISTRICTS
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, राजनंदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में तेज़ बारिश और महासमुंद जिले में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव रहेगा। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी चलने की संभावना है। प्रदेश में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री कि गिरावट होगी। वहीं आज रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं।