
Heavy Rain in Uttar Pradesh: 5 अगस्त 2025 : देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कुल 7 राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल में रेड अलर्ट जबकि दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर: 17 जिले बाढ़ से प्रभावित
Heavy Rain in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, कानपुर, सोनभद्र, पीलीभीत और लखीमपुर सहित 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में 343 मकान ढह चुके हैं और 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं एहतियात के तौर पर कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ा दी गई हैं।

बिहार में रिकॉर्ड बारिश: 38 साल का रेकॉर्ड टूटा
Heavy Rain in Uttar Pradesh: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का असर गहराता जा रहा है। पूर्णिया में 24 घंटे में 270.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 38 वर्षों में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 1987 में 294.9 मिमी बारिश हुई थी। वहीं मुंगेर, बक्सर, भोजपुर, पटना सहित सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं।
हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और सड़कें बंद
Heavy Rain in Uttar Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को तेज बारिश के बाद 310 सड़कें बंद हो चुकी हैं। शिमला में लैंडस्लाइड के कारण 3 घरों को नुकसान हुआ, हालांकि लोग समय रहते घर छोड़ चुके थे। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में नदी में बह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है।

सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में
Heavy Rain in Uttar Pradesh: राज्य सरकारें राहत-बचाव कार्यों में जुट गई हैं। SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। जनता से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों या जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करें।