Heavy rain in mumbai: मुबंई में बारिश का कहर, 4 मौतें, पीएम मोदी का दौरा रद्द

Heavy rain in mumbai: मुबंई में बारिश का कहर, 4 मौतें, पीएम मोदी का दौरा रद्द

Heavy rain in mumbai

मुबंई। महानगरी मुबंई में बुधवार दोपहर से लेकर लगातार बारिश हो रही हैं। इस मूसलाधार बारिश के कारण आसपास के इलाको में भीषण जलभराव हो गया हैं। जिससे अफरा-तफरी मची हुई हैं। पटरियों से लेकर सड़को और हवाई अड्डो  में लबालब पानी भरा हुआ हैं। वही इस स्थिती को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई हैं। इस भयावह बारिश के चलते 4 लोगों की मौत भी हो गई हैं। वही पीएम मोदी की पुणे मेट्रो के नए कॉरिडोर का उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया हैं।

मुबंई के कुछ जगहों में यलो अर्लट जारी

दरअसल, मौसम के विभाग के अनुसार मुबंई और उपमहानगरों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं,बिजली गिरने और भारी बारिश की आंशका जताई जा रही हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने मुबंई के कई जगहो में यलो अर्लट जारी कर दिया हैं।

Heavy rain in mumbai

मुबंई में भारी बारिश, यातायात सेवाएं ठप

बुधवार को बारिश के कारण सभी बस,रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ गई हैं।  लोकल ट्रेन की सेवाएं कल रात 8 बजे से ठप पड़ी हुई हैं। वही खराब मौसम के कारण 14  उड़ानो को कैंसल कर दिया गया हैं। सड़को में भी पानी भरे होने के कारण बसें नही चल रही। इस कारण काम से लौट रहे हजारों लोग रेलवे स्टेशन और सड़को में ही फंसे रहे जिसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई।

BREAKING NEWS: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे से पुलिस की थाने में पूछताछ, प्रोफेसर मारपीट मामले में बंद कमरे में सवाल-जवाब।

कहां हुई मौते

मुबंई के कल्याण में बिजली गिरने से खदान में काम कर रहे दो लोगों की जान चली गई। वही बारिश के कारण अंधेरी पूर्व में एक नाले में डूबने से महिला की मौत हो गई। इसके अलावा, खोपोली के जेनिथ वॉटरफॉल के पास एक अन्य महिला की डूबने से मौत हुई।

Heavy rain in mumbai

BMC ने बारिश के चलते घरों में रहने की अपील की

बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक मुंबई में बारिश के दौरान औसतन 117.18 मिमी बारिश शहर में, 170.58 मिमी पूर्वी उपनगर में, और 108.75 मिमी पश्चिमी उपनगर में दर्ज की गई। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे घर पर रहें, बाहर न निकलें, और सतर्कता बरतें।

पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द

बता दें कि, पुणे मेट्रो के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पुणे यात्रा भारी बारिश के कारण रद्द कर दी गई है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।

पुणे मेट्रो के नए कॉरिडोर का उद्घाटन दौरा रद्द

 

 

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर