Heavy rain in Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक में भारी बारिश के कारण मंगलवार को बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन 7 मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मलबे में 21 लोग फंसे थे, जिनमें से 13 को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू में मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को एक 7 मंजिल ढह गई। वही NDRF टीम लगातार मलबे में फंसे बचाने में लगे हुए है। जिसके लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे को हटाने के लिए बड़ी बड़ी मशाीने मंगाई गई है।
वही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार ने कहा की हम प्रकृति को रोक नही सकते, लेकिन मैनेज करने की पूरी कोशीश कर रहे है। कर्नाटक की ऐसी स्थिती को देखते हुए राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज हो रही है। विपक्षी दल JDS ने कांग्रेस पर इस दुर्दशा का आरोप लगा रही है।